|| मंगल ग्रह की सैर || Walk to mars ||
जानिए मंगल ग्रह के बारें में कुछ रोचक बातें।
मंगल ग्रह को सूर्य के चारों ओर एक पूर्ण चकर लगाने में पृथ्वी से दोगुना समय लगता है । यदि हम पृथ्वी के साथ मंगल के घनत्व की तुलना करते हैं , तो हम पाएंगे कि यह पृथ्वी की तुलना में 100 गुना कम है ।
Mars which is also known as red planet. Is one of the closest planets to the Earth. Mars is the second smallest planet in the Solar System after Mercury and is the fourth closest planet to the Sun.
मंगल ग्रह जिसे लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है । पृथ्वी के निकटतम ग्रहो में से एक है । बुध ग्रह के बाद मंगल सौरमंडल का दूसरा सबसे छोटा ग्रह है और यह सूर्य से चौथा निकटतम ग्रह है ।
पृथ्वी से टेलिस्कोप के द्वारा मंगल ग्रह देखने पर यह लाल रंग का दिखाई देता है , मंगल ग्रह के लाल होने का कारण इसकी सतह पर अत्यधिक मात्रा में पाया जाने वाला लौह ऑक्साइड है जो इसे लाल रंग प्रदान करता है ।
मंगल ग्रह के दो प्राकृतिक उपग्रह ( चन्द्रमा ) है जिनका नाम क्रमश : Phobos & Deimos है । मंगल ग्रह की कोर को लेकर अभी तक अंतरिक्ष विज्ञानिको को पूरी सफलता नहीं मिली है । आपकी जानकारी के लिए बता दे मंगल ग्रह की सतह ठोस , तरल या दो अलग - अलग परतों से बनी है । इस पर विज्ञानिको में मतभेद रहे है ।
मंगल ग्रह का पड़ोसी ग्रह जिसे बृहस्पति ग्रह के नाम से जाना जाता है , अपने विशाल आकार के कारण मंगल की कक्षा को प्रभावित करने की क्षमता रखता है । क्या आप जानते है । March महीने का नाम Mars से ही निकला है ।
मंगल गृह पर एक दिन की लंबाई 24 घंटे og 37 मिनट की होती है व एक वर्ष 687 दिन का होता है । मंगल ग्रह द्वारा सूर्य की परिक्रमा की औसत गति 14.5 मील प्रति सेकंड के करीब है ।
मंगल सूर्य से चौथा ग्रह है और स्थलीय ग्रहों में अंतिम ग्रह के रूप में जाना जाता है जोकि सूर्य से लगभग 227,940,000 किमी दूर है । युद्ध के रोमन देवता Mars के नाम पर इस ग्रह का नाम Mars Planet पड़ा ।
मंगल की सतह का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी पर पाया जाने वाला गुरुत्वाकर्षण का लगभग 37 % है । सौरमंडल में ज्ञात सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत मंगल ग्रह पर है । Olympus Mons एक 21 किमी ऊंचा और 600 किमी व्यास का ढाल ज्वालामुखी है जो अरबों साल पहले बना था ।
__________________________________________________________________________________
● English Translation ●
Know some interesting things about Mars.
When you see Mars through telescope from Earth, it appears red, the reason for Mars being red is the excessive amount of iron oxide found on its surface which gives it red color.
It takes twice as much time than Earth to put a full circle around the Sun. If we compare the density of Mars with that of Earth, we will find that it is 100 times less than that of Earth.
Mars has two natural satellites (moons) named Phobos & Deimos respectively. Astronauts have not yet had complete success with the core of Mars. For your information, tell us that the surface of Mars is made up of solid, liquid or two separate layers. There have been differences among scientists on this.
Mars' neighboring planet, known as Jupiter, has the potential to affect the orbit of Mars due to its sheer size. Do you know . The name of the month of March derives from Mars itself.
The length of a day on Mars is 24 hours og 37 minutes and a year is 687 days. The average speed of the Sun's orbit by Mars is close to 14.5 miles per second.
Mars is the fourth planet from the Sun and is known as the last planet in the terrestrial planets which is about 227,940,000 km away from the Sun. The planet was named Mars Planet after the Roman god of war, Mars.
The surface surface gravity of Mars is about 37% of the gravity found on Earth. The highest volcanic mountain known in the solar system is on Mars. Olympus Mons is a 21 km high and 600 km diameter gradient volcano that formed billions of years ago.
__________________________________________________________________________________
Thank You So Much Dear Friend's
Comments
Post a Comment