Posts

Showing posts from June, 2020

|| डायनासोर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य || Some interesting facts related to dinosaurs ||

Image
डायनासोर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य   चलिए आपका किमती वक्त ना लेते हुए इस विषय पर कुछ परदा उठाने की कोशिश करते है। डायनासोर का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में बहुत बड़े-बड़े जानवरों की छवियां आनें लगती है।आज से करोडों साल पहले धरती पर सबसे बड़े जीव यानी डायनासोर का अस्तित्व था, लेकिन आज के युग में डायनासोर के केवल अवशेष ही पाये जाते हैं। डायनासोर एक बहुत बड़े आकार का जीव था। आइये जानते है डायनासोर से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारें में:- डायनासोर पृथ्वी पर करीब 150 करोड वर्ष पहले राहतें थे,यह समय धरती के अस्तित्व का मध्य काल था। डायनासोर शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले ब्रिटिश पलांटातोलॉजिस्ट रिचर्ड ओवेन ने सन 1842 में किया इसका मतलब होता है "भयानक छिपकली"। वैज्ञानिकों का मानना है कि कुछ  डायनासोर शाकाहारी और कुछ मासांहारी हुआ करते थे,इसका अलावा कुछ  डायनासोर दो पैरों से चलने वाले तो कुछ चार पैरों पर चलने वाले हुआ करते थे। एसा माना जाता था की डायनासोर अपनी आवश्यकता के अनुसार दो ओर चार पैरों  के रुप में अपने शरीर को बदल लेते थे। वैसे तो अधिकतर डायनासोर बहुत विशालकाय शरीर वाले ह...

|| जानिए महिलाओं को दाढ़ी क्यूं नहीं आती है।|| Know why women do not shave ||

Image
● दोस्तों आप ने आपके मन में कभी किसिने एसा सोचा होंगा की महिलाओं को दाढ़ी क्यूं नही आती है। तो चलिए आज हम यह जनने की कोशिश करतें है की महिलाओं को दाढ़ी क्यू नही आती। पुरूष ओर महिला दोनों के हार्मोन्स मैं काफी अन्तर होता है। पुरुष मैं एंड्रोजन नामक हार्मोन होता है। जिससे उनकी अवाज मैं भारीपन अता है और उनकी दाढ़ी निकलती है।  जबकी अहिलओ में एस्ट्रोजन नाम का हार्मोन पाया जाता है। जिससे उनके बाकी अंगो का विकास होता है। डाई हाइड्रोटेस्टोस्टीरॉन की वजह से पुरुषो मैं हेयर फॉलिकन उत्तेजित होता है। जिसकी वजह से उन्हे दाढ़ी आती है। महिलाओ मैं एंजाइम नहीं पाया जाता है, जिसकी वजह से महिलाओ को दाढ़ी नही आती है। पुरुषो मैं सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन अथिक मात्र मैं होता है। इसकी वजह से उनके शरीर पर महिलाओ से अथिक मात्र मैं बाल निकलते है। __________________________________________________________________________________ ● English Translation ● Friends, you have never thought in your mind why women do not know how to shave.  So let us try today to show that women do not know how to shave. There is ...

|| मंगल ग्रह की सैर || Walk to mars ||

Image
जानिए   मंगल ग्रह   के   बारें में कुछ रोचक बातें। मंगल ग्रह जिसे लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है । पृथ्वी के निकटतम ग्रहो में से एक है । बुध ग्रह के बाद मंगल सौरमंडल का दूसरा सबसे छोटा ग्रह है और यह सूर्य से चौथा निकटतम ग्रह है । पृथ्वी से टेलिस्कोप के द्वारा मंगल ग्रह देखने पर यह लाल रंग का दिखाई देता है , मंगल ग्रह के लाल होने का कारण इसकी सतह पर अत्यधिक मात्रा में पाया जाने वाला लौह ऑक्साइड है जो इसे लाल रंग प्रदान करता है । मंगल ग्रह को सूर्य के चारों ओर एक पूर्ण चकर लगाने में पृथ्वी से दोगुना समय लगता है । यदि हम पृथ्वी के साथ मंगल के घनत्व की तुलना करते हैं , तो हम पाएंगे कि यह पृथ्वी की तुलना में 100 गुना कम है ।  मंगल ग्रह के दो प्राकृतिक उपग्रह ( चन्द्रमा ) है जिनका नाम क्रमश : Phobos & Deimos है । मंगल ग्रह की कोर को लेकर अभी तक अंतरिक्ष विज्ञानिको को पूरी सफलता नहीं मिली है । आपकी जानकारी के लिए बता दे मंगल ग्रह की सतह ठोस , तरल या दो अलग - अलग परतों से बनी है । इस पर विज्ञानिको में मतभेद रहे है ।            ...

|| चलो आज अमेज़ॉन जंगल चलते है || Let's go to the Amazon jungle today.||

Image
चलो चलते है जंगल की शैर पर, क्या आप जानते है ? की Amazon जंगल विश्व का सबसे बड़ा जंगल है,  अमेजॉन जंगल वर्षावन 5.5 मिलियन वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।  वह अपने देश के क्षेत्रफल का डेढ़ गुना है। दुनिया के सबसे बड़े जंगल में, दुनिया का 20% ऑक्सीजन अमेजॉन के जंगल से आता है। दुनिया में पाए जाने वाली 10में से एक प्रजाति अमेजॉन जंगल में से पाई जाती है। यदि अमेज़न जंगल को एक देश घोषित किया जाता है, तो यह दुनिया का नौवां सबसे बड़ा देश होगा।       अमेजॉन में सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंचती इसलिए जंगल का धरातल अंधेरे में डूबा रहता है जबकि 1 % सूर्य की किरणें कहीं - कहीं ट्री - केनोपी से धरती पर पहुंचने में सफल हो जाती है । विश्व का सबसे खतरनाक सांप एनाकोंडा यहां पाया जाता है , यह आसानी से भेड़ बकरियों को निगल सकता है । वैसे तो यहां साल भर वर्षा होती है पर बरसात के दिनों में अमेजॉन नदी का रूप भयानक हो जाता है । उस समय नदी लगभग 190 किलोमीटर चौड़ी हो जाती है । __________________________________________________________________________________       ...

|| सुन्दर पिचाई जी की अनसुनी बातें जो आप नही जानतें || Beautiful things you don't know about Sundar Pichai ||

Image
● सुन्दर पिचाई जी की अनसुनी बातें जो आप नहीं जानते मगर हमे जान्न चाहिए की हमारे इंडिया मैं  टैलेंटेड बंदे है।। 👇 (1)से छुपी हुई नहीं है। वह भारतीय मुल के हैं और एक  सुन्दर पिचाई गूगल के CEO है, और यह बात किसे बहुत ही अहम शख्सियत वाले इंसान है। उन्होनें पूरे विश्व में काफी नाम कमाया हैं वह पिछ्ले 16 साल से गूगल के साथ जुड़े हुए है। (2) सुन्दर पिचाई का जन्म तमिलनाडु मैं हुआ था उनका असली नाम पिचाई सुंदरराजन है,लेकिन उन्हें सुन्दर पिचाई के नाम से जाना जाते है। उन्हें बचपन मैं  टेक्नोलॉजी से बिल्कुल भी लगाव नहीं था और वह अपनी स्कूल की क्रिकेट टिम के कप्तान हुआ करते थे। (3) सुन्दर पिचाई के बारें मैं यह बताया जाता है की उनकी याददास्त इतनी तेज थी की लोग अगर फ़ोन नम्बर भुल भी जाया करते थे तो उनसे पुछ लिया करते थे क्योंकि उन्हे हर किसीक फ़ोन नम्बर ओर छोटी-छोटी बातें याद रह जाती हैं। (4) सुन्दर पिचाई ने IIT खड़गपुर से अपनी पढाई पूरी की है लेकिन बहुत कम लोग है की कॉलेज के दिनो मैं भयंकर रैगिन का शिकार हो चुके हैं, वह एक बहुत ही सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखते है वह चेन्नई मैं दो कमरो ...

|| सांप के काटने पर क्या करें और क्या ना करें || Do's and Don'ts on Snake Bites ||

Image
दोस्तों आप जानते है सांप कितना जहरीला होता है उसके काटने से मौत भी हो सकती है अगर उसका सही तरीके से इलाज न किया गया तो, अगर किसी को सांप काटले तो क्या करना चाहिए उसके बारें मैं हम बात करेंगे तो चलिये बात करते है।। 👇 (1). खुद को सुरक्षित रखते हुए सांप की प्रजाति का पता करें। ये इलाज के लिए बहुत जरुरी है। हो सके तो फोटो खींच ले। (2). डस ने के स्थान पर से दो इंच उपर कपड़े की पट्टी अथवा रस्सी कसकर बांध दे। पट्टी लगभग एक इंच चौड़ी होना चाहिए। और 10 के 20 मिनट के अन्दर बांधी जानी चाहिए। इतनी भी कसकर भी नही बांधे के खुन का प्रवाह पूरी तरह से बंध हो जाए। जितना ज्यादा क्षेत्र मैं पट्टियां बांधेगे उतना फायदा होंगा। (3). जख़्म से छेड़छाड़ न करें, पट्टी बांधने के बाद तुरंत डॉक्टर के पास जाए। मरीज को चलने ना दें। क्योंकि मांसपेशियों की रगड़ से जहर तेजीसे फैलता है। (4). मरीज़ को शांत रखने की कोशिश करें, मरीज जितना उत्तेजित रहेगा उसका रक्तचाप भी उसी गती से बढ़ेगा। (5). मरीज को बेहोश ना होने दें, अगर वह बेहोशी की हालत मैं हो तो भी उसकी सांसो पर भी ध्यान रखें और गर्माहट प्रदान करने का पुरा प्रयास करें।...

|| Facebook से जुड़े कुछ महत्वपुर्ण रोचक Facts || Some Important Facts About Facebook ||

Image
आईए फेसबुक के बारे मैं कुछ नया जान्ने की प्रयत्न करते है।। Let's try to learn something new about Facebook.।। (1) यह एक फचेेबूक एप  का लोगो यानी चिन्ह है, और यह एप यानी फेसबुक पूरी दुनिया में इसका उपयोग लोग कार रहे है।। (2) आप सोचते होंगे की फेसबुक पर पहला खता यानी पहला अकाऊंट मार्क जुकरबर्ग का होगा लेकिन एसा नही है फेसबुक पर पहला अकाऊंट अल पसीनो का था मार्क ज़करबर्ग कर फ्रेंड अंंन्द्रो मेकूलम ने उनके फेस को उपयोग कारके 0 और 1 से फेसबुक का अर्ली लोगो डिजाईन किया था ।। (3) फेसबुक पर हर रोज 6 लाख से ज्यादा हैकिंग अटेक होते है लेकिन अभी तक फेसबुक को हैक नही कार सका ।। (4) फेसबुक गूगल की तरह आपकी हर गतिविधियों पर नज़र रखता है जैसे आप फेसबुक से लॉगआउट करके कौनसी साईट चलाते है इसपर भी नजर रखता है।। (5) फेसबुक पर हर मिनट 1.8  मिलियन न्यू लाइक आते है। फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर USA मे है और फेसबुक प्रती यूजर 5.85 $ कमाता है। फेसबुक पर अभी भी 30 मिलियन से ज्यादा मृत लोगो के अकाऊंट है क्योकिं अभी तक उन्हे किसी ने निष्क्रिय नहीं किया है। (6) फेसबुक अपनी होस्ट...

अपमान का बद्ला लडाई नही बल्कि सामने वाले से सफल बनके लिया जाता है।।Insult is not a revenge fight, but a success from the front.||

Image
अपमान का बदला लडाई करके नहीं बल्कि सामने वाले ज़ियादा सफल बनके लिया जाता है आइये एसेही एक सख्स की बात करते है जिनका नाम है 'ferruccio Lamborghini '                      Born : 28 April 196          Died :  20 February 1993   ' Lamborghini ' के मालिक पहले ट्रैक्टर बनाते थे,उनका सपना था की मैं फरारी खरीदूंगा, जब वह अमीर हो गए तब उन्होंने फरारी कार खरीद ली,   लेेेकिन उनकी गााड़ी का कल्च ठीक से काम नही कर रहा था, तो वे फरारी कंपनी के मालीक के पास गए और उन्हें शिकायत की आपकी गााड़ी का कल्च थोड़ा ठीक नही है।    फरारी कंपनी के मालीक ने गुस्से में कहा तुम सिर्फ़ ट्रैक्टर ही चला सकते हो एसी महंगी कार तुम नही चला सकते हो।   ट्रैक्टर कंपनी के मालीक  'ferruccio Lamborghini '  को बहुत गुस्सा आया उन्होंने उसी वख्त ठान लिया मैं एसी कार बनाकर खरीदूंगा की फरारी कार को कोई नहीं पूछेगा. लेम्बोर्गिनी कंपनी के मालीक ने बदला लेेने के लीए कोई लड़ाई नहीं की उन्होंने अपन...

माता पिता का एक छोटा सा पैगाम : बेटे के नाम।। A small parental message: son's name।।

Image
माता पिता का एक  छोटा सा पैगाम  :-  बेटे के नाम ।।  A small message of parents: - son's name.                1. जिस दिन तुम हमें बुढ़ा देखो तो सब्र करना और हमे समझने की कोशिश करना.।।  2. जब हम कोई बात भुल जाए तो हम पर गुस्सा ना करना और अपना बचपन याद करना.।। 3. जब हम बीमार हो जाए तो वो दिन याद करके  हम  पर अपने पैसे खर्च करना जब हम तुम्हारी  ख्वाहिशे पूरी करने के लिए अपनी ख्वाहिश कुर्बान करते थे.।। 4. जब हम बूढ़े होकर चल ना पाए तो हमारा सहारा बनना. 5. जब हमारी आँखो में आँसू देखना तो वह दिन याद  करना, जब तुम रोते थे, तो सीने से लगाकर चुप कराते थे। _________________________________________    English Translation  1. The day you see us old, then be patient   and try to understand us. 2. When we forget something, don't be angry with us and remember your child hood  3.  When we get sick, remember those days  to spend our money on us when we sacrificed our wishes to fulfi...

सुशांत पिछले छह महीने से अवसाद से पीड़ित था।।Sushant was suffering from depression for the last six months।।

Image
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर खुद को मारकर आत्महत्या कर ली है।  सुशांत के इस फैसले से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है।  हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। खबरों के मुताबिक, सुशांत सिंह के नौकर ने पुलिस को फोन किया और उन्हें अभिनेता की आत्महत्या की जानकारी दी।  मुंबई पुलिस सुशांत की आत्महत्या मामले की जांच कर रही है।  कहा जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर मौजूद थे।  जब उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो दोस्तों ने सुशांत सिंह को फंदे से लटका देखा।  पुलिस के अनुसार, सुशांत पिछले छह महीने से अवसाद से पीड़ित था। हालांकि जिस वजह से सुशांत निराश थे, अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है।  सुशांत का करियर भी पटरी पर था।  ऐसी स्थिति में तनाव के कारण इतनी कम उम्र में सुशांत ने इतना बड़ा कदम उठाया है।  इस जांच का कारण आगे बढ़ रहा है। विशेष रूप से, सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी उद्योग में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।  सुशांत ने एकता कपूर के शो पवित्रा रिश्ता में ए...

सामान्य ज्ञान || general knowledge ||

Image
आईये कुछ सामान्य ज्ञान जान्ने की कोशिश करते है।।(Let us try to learn some general knowledge.) _________________________________________ (1).क्या आपको पता है ? की फ़ोन करते वक्त सुनाई देने वाली कॉलर ट्यून में आवाज़ जसलीन भल्ला की है। (do you know ?  The voice in the caller tune heard while calling is Jasleen  Bhalla. )            ________________________________________  (2).क्या आपको पता है ? की हमरा देश प्लास्टिक से डीजल बनाने वाला दुनीया का चोथा देेेेश बना। (do you know ?  That  our  country became the world's fourth-largest diesel maker.)             _________________________________________ (3) क्या आप जानते है ? की हिन्दी भाषा विश्व में बोली जाने वाली तीसरी सबसे बड़ी भाषा है।  (Do you know ?  The Hindi language is the third largest language spoken in the world.)             _________________________________________ (4)  '  मोनिका मोहता '  ...

किस फिल्मो को कोंनसा प्रमाणपत्रह दिया जाता है ?।।Which film is given which certificate ?।।

Image
आईये जानते है कौनसी फिल्मो को किस तरह का प्रमाणपत्रह दिया जाता है और क्यो ?            Let us know which films are given which                     type of certificate and why? 1. अगर 'अ' हैं तो इसका मतलब कोई भी इस फिल्म को देख              सकता हैं ।   ( If 'A' means that anyone can watch          this film.) __________________________________________________   2.अगर किसी सर्टीफिकेट पर अ/व लिखा है तो इसका मतबल है     कि 12 साल से कम उम्र के बच्चे इस फिल्म को माता-पिता के निर्देशन में देख सकते हैं।  (If A / A is written on a  certificate, then its opinion is that children below 12 years can watch this film under  the direction of parents.) __________________________________________________         3.     अगर फिल्म को ' व ' सर्टीफिकेट मिला है तो मतलब 18 साल से कम...

नमाज के बाद पढ़ने की दुआ ।। prayer after namaz।।

Image
                                Dua (1) फर्ज नमाज की बाद की दुआ ।। Subsequent prayers for the prayer Namaz।। रब्बाना तकब्बल मिन्ना इन्नका अन्तस समीउल अलीम व तुब अलैना इन्नका अन्तत तव्वाबुर रहीम          ( Rabbanaa taqabbal minnaa innaka Antas Samee'ul Aleem wa tub ' alainaa innaka antat Tawwaabur Raheem)   व सलल्लाहु ता अला अला खैरी खलकीही मुहम्मद न व अला अलैहि व शबिहि आजमा न बी रहमतिका या अर्हम र रहीमीन        (Wa salallahu ta'ala ala khayri khalqihi muhammadun w      ala aalihi washabihi ajma'een bi rahmatika ya arhamar                 rahimeen) (2) नमाज के बाद की दुआ (पूरी नमाज पढ ले तो दुआ पढे)।। Prayers after namaz।। रब्बाना अतिना फिद दुनिया हसनाता व फील आखिरति हसनाता व कीना अज़ाबन - नार        (Rabbana atina fid duniya hasanatun wa fil akhirati     ...