|| डायनासोर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य || Some interesting facts related to dinosaurs ||

डायनासोर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य चलिए आपका किमती वक्त ना लेते हुए इस विषय पर कुछ परदा उठाने की कोशिश करते है। डायनासोर का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में बहुत बड़े-बड़े जानवरों की छवियां आनें लगती है।आज से करोडों साल पहले धरती पर सबसे बड़े जीव यानी डायनासोर का अस्तित्व था, लेकिन आज के युग में डायनासोर के केवल अवशेष ही पाये जाते हैं। डायनासोर एक बहुत बड़े आकार का जीव था। आइये जानते है डायनासोर से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारें में:- डायनासोर पृथ्वी पर करीब 150 करोड वर्ष पहले राहतें थे,यह समय धरती के अस्तित्व का मध्य काल था। डायनासोर शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले ब्रिटिश पलांटातोलॉजिस्ट रिचर्ड ओवेन ने सन 1842 में किया इसका मतलब होता है "भयानक छिपकली"। वैज्ञानिकों का मानना है कि कुछ डायनासोर शाकाहारी और कुछ मासांहारी हुआ करते थे,इसका अलावा कुछ डायनासोर दो पैरों से चलने वाले तो कुछ चार पैरों पर चलने वाले हुआ करते थे। एसा माना जाता था की डायनासोर अपनी आवश्यकता के अनुसार दो ओर चार पैरों के रुप में अपने शरीर को बदल लेते थे। वैसे तो अधिकतर डायनासोर बहुत विशालकाय शरीर वाले ह...