|| सुन्दर पिचाई जी की अनसुनी बातें जो आप नही जानतें || Beautiful things you don't know about Sundar Pichai ||
● सुन्दर पिचाई जी की अनसुनी बातें जो आप नहीं जानते मगर हमे जान्न चाहिए की हमारे इंडिया मैं
(1)से छुपी हुई नहीं है। वह भारतीय मुल के हैं और एक सुन्दर पिचाई गूगल के CEO है, और यह बात किसे बहुत ही अहम शख्सियत वाले इंसान है। उन्होनें पूरे विश्व में काफी नाम कमाया हैं वह पिछ्ले 16 साल से गूगल के साथ जुड़े हुए है।
(2) सुन्दर पिचाई का जन्म तमिलनाडु मैं हुआ था उनका असली नाम पिचाई सुंदरराजन है,लेकिन उन्हें सुन्दर पिचाई के नाम से जाना जाते है। उन्हें बचपन मैं
टेक्नोलॉजी से बिल्कुल भी लगाव नहीं था और वह अपनी स्कूल की क्रिकेट टिम के कप्तान हुआ करते थे।
(3) सुन्दर पिचाई के बारें मैं यह बताया जाता है की उनकी याददास्त इतनी तेज थी की लोग अगर फ़ोन नम्बर भुल भी जाया करते थे तो उनसे पुछ लिया करते थे क्योंकि उन्हे हर किसीक फ़ोन नम्बर ओर छोटी-छोटी बातें याद रह जाती हैं।
(4) सुन्दर पिचाई ने IIT खड़गपुर से अपनी पढाई पूरी की है लेकिन बहुत कम लोग है की कॉलेज के दिनो मैं भयंकर रैगिन का शिकार हो चुके हैं, वह एक बहुत ही सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखते है वह चेन्नई मैं दो कमरो वाले घर मैं रहा करते थे, इन्जीनियरिंग के दौरान उन्हें पढाई करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कॉलर्शीप मिली और ईस दौरान घर के हालात इतने खराब थे एयर टिकट के लिए उनके पिता को कर्जा लना पड़ा था।
(5) जब सुंदर पिचाई अमेरिका चले गए तो उनकी पत्नी भारत में ही रहती थी । सुंदर पिचाई के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपनी पत्नी से बात कर सके इसीलिए वह उन्हें फोन भी नहीं कर पाते थे । कई बार तो ऐसा भी होता था कि वह छह महीनों तक अपनी पत्नी से बात नहीं कर पाते थे । पिचाई ने 2004 में Google ज्वाइन किया था और उस समय प्रोडक्ट और इनोवेशन ऑफिसर हुआ करते थे ।
(6) सुंदर पिचाई के जीवन में दो बातें मील का पत्थर साबित हुई । पहले उन्होंने Gmail और Google मैप ऐप्स तैयार किए जो रातोंरात लोकप्रिय हो गए । इसके बाद पचाई ने Google के सभी प्रोडक्ट के लिए Android ऐप्स को तैयार किया जिसकी वजह से Google की लोकप्रियता रातोरात बढ़ गई ।
(7) Twitter में भी 2011 में सुंदर पिचाई को जॉब का ऑफर दिया था और वह इसके लिए तैयार भी हो गए थे । लेकिन गूगल ने नौकरी न छोड़ने के लिए उन्हें 305 करोड रुपए दिए क्योंकि Google को पता था कि इस बंदे में बहुत दम है ।
(8) पिचाई Google के उन लोगों में शामिल है जिन्हें उभरते बाजार में गूगल को चलाने का अनुभव हासिल है । सुंदर पिचाई को गूगल के फाउंडर लैरी पेज से भी बेहतर माना जाता है ।
_________________________________________________________________
●English Translation ●
● The unheard things of Sundar Pichai ji that you do not know but we should know that in our India
Talented Fellow.
(1) is not hidden from He belongs to an Indian country and is the CEO of Google, a beautiful Pichai, and who is a very important figure. He has earned a lot of name all over the world, he has been associated with Google for the last 16 years.
(2) Sundar Pichai was born in Tamil Nadu His real name is Pichai Sundararajan, but he is known as Sundar Pichai. Them in childhood
There was absolutely no attachment to technology and he used to be the captain of his school cricket tim.
(3) I am told about Sundar Pichai that his memory was so fast that even if people used to forget the phone number, they used to ask him because they remember every phone number and small things.
(4) Sundar Pichai has completed his studies from IIT Kharagpur but very few people have fallen prey to the terrible ragin in college days, he belongs to a very common class, he belongs to two house in Chennai. While living, he got a scholarship from Stanford University to study during engineering and during this time the conditions of the house were so bad that his father had to borrow for an air ticket.
(5) When Sundar Pichai moved to America, his wife lived in India. Sundar Pichai did not have enough money to talk to his wife, so he could not even call her. There were many times that he could not talk to his wife for six months. Pichai joined Google in 2004 and was a product and innovation officer at the time.
(6) Two things proved to be milestones in Sundar Pichai's life. First he designed Gmail and Google Map apps that became popular overnight. Pachai then developed Android apps for all of Google's products, due to which Google's popularity increased overnight.
(7) Twitter also offered a job to Sundar Pichai in 2011 and he also agreed to it. But Google gave him 305 crore rupees for not leaving the job because Google knew that this man had a lot of power.
(8) Pichai is among the people of Google who have experience of running Google in emerging market. Sundar Pichai is considered better than Google founder Larry Page.
👇
__________________________________________________________________________________
Thank You So Much Dear Friend's
Comments
Post a Comment